सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन कार्यालय में चल रहे फर्स्ट लेवल चेकिंग अर्थात एफएलसी के कार्य का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि राजनैतिक दलों की उपस्थिति एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सतत मार्गनिर्देशन में यह कार्य हो रहा है। उन्होंने इंजीनियरों से वार्ता के दौरान कहा की अगर किसी को कोई कठिनाई हो तो वह निसंकोच बता सकता है।
डॉ.दिनेश चन्द्र ने सभी को निर्देश दिए कि बहुत ही सुचितापूर्ण ढंग से यह कार्य किया जाए जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो। कार्य में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना अनिवार्य है इसलिए जो उपस्थित नहीं हो रहे है उन्हे रिमाइण्डर भेजा जाए।
एफएलसी के महत्वपूर्ण कार्य मशीनों की सफाई, मशीनों की भौतिक स्थिति का परीक्षण, मौक पॉल, पिंक पेपर सील से सीयू सील करना, ईवीएम के सभी संघटकों के मौलिक होने का परीक्षण, वीवी पैट पर्ची का प्रतिदिन निस्तारण आदि है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र सहित एफएलसी कार्यों से संबंधित कर्मचारी तथा इंजीनियर उपस्थित रहे।