नोएडा। अवैध संबंध के चलते ट्रक चालक की धारदार हथियार से हत्या करने वाले दुकानदार को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के संतोष नगर कॉलोनी में रहने वाले पवन कुमार के ऊपर बंटी उर्फ दिनेश ने शनिवार की देर रात को धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि बंटी को शक था कि उसके पड़ोस में रहने वाला पवन उसकी पत्नी से बात करता है। उसकी पत्नी और पवन के बीच अवैध संबंध है। इस बात को लेकर वह रंजिश मान रहा था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर ही पुलिस ने रविवार को बंटी उर्फ दिनेश पुत्र सतपाल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक में लगी आग
थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक में रविवार की शाम को आग लग गई। मोटरसाइकिल चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 17 दिसंबर की शाम को सतपाल पुत्र भगवान सहाय निवासी सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा आ रहे थे ,तभी बाइक में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। उन्होंने बताया कि बाइक चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरह से जल गई है।
महिला के घर से लाखों का जेवरात चुराने वाले 3 चोरी गिरफ्तार
थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर -1 में रहने वाली एक महिला के घर से नगदी और लाखो रूपए कीमत के जेवरात आदि चोरी करने वाले तीन चोरों को थाना पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
थाना फेस -1 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि 5 दिसंबर को श्रीमती प्रतिभा देवी ने थाना फेस- 1 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर एक स्थित उनके घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए नगद चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज उक्त घटना को अंजाम देने वाले अमन पुत्र गिरीश, विनीत कुमार पुत्र शशि भूषण, विवेक गुप्ता पुत्र अवनीश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से सोने के गले का हार, रुद्राक्ष की सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने का मांग टीका, कान के टॉप्स, लॉकेट, झुमके, चांदी के कमरबंद, पाजेब, हाथ के दस्ताने, पायल ,बिछिया, एक कैमरा, मोबाइल फोन, 2,000 नगद आदि बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।