Sunday, April 13, 2025

सदन में प्लेकार्ड लेकर आने वाले सांसदों को बिरला ने दी चेतावनी, कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली। सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति लगातार बनी हुई है।

बुधवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने पर भी विपक्षी सांसदों का सदन में हंगामा जारी रहा। हंगामे और नारेबाजी के बीच लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया और लगभग 25 मिनट तक सदन में इसी माहौल में प्रश्नकाल चलता रहा लेकिन इसके बाद विपक्षी सांसदों का हंगामा और नारेबाजी लगातार बढ़ने लगा।

विपक्षी सांसद लोक सभा स्पीकर तक पर आरोप लगाने लगे। विपक्षी सांसद सदन में प्लेकार्ड भी लहराते नजर आ रहे थे।

लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने सदन में प्लेकार्ड लहराने वाले सांसदों को नामित करते हुए उन्हें गंभीर चेतावनी भी दी। सदन में प्लेकार्ड लहराने वाले सांसदों को चेतावनी देते हुए बिरला ने लोक सभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

यह भी पढ़ें :  बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा दांव, 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में दिखाया दम
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय