Wednesday, January 22, 2025

15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक चलें दूसरे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान का समापन

बागपत। सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने/जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किए जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान जनपद में चलाया गया।

जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमों का पालन करना था। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया रैली में 250 से अधिक बाइकर्स द्वारा प्रतिभाग किया लगभग 15 किलोमीटर की बाइक रैली निकाली गई।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में  स्काउट गाइड के कैडेट्स, एन0सी0सी0,पैदल मार्च/रैली में सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धित पोस्टर, स्टीकर, हैण्डबिल एवं पम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया और स्कूलों में निबंध  स्लोगन पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कंपनी द्वारा इंजीनियर द्वारा गाड़ी को बहुत ही सुरक्षित बनाया जाता है लेकिन व्यक्ति को उसे चलाने के लिए अपने व्यवहार में अपने एटीट्यूड में परिवर्तन लाना होगा जिससे कि जीवन रक्षा बनी रहे इसके प्रति जन मानस का ध्यान आकर्षित करने के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक किया जाने का कार्य किया जाता है उन्होंने कहा सभी यातायात के नियमों का पालन करें जल्दबाजी न करें सड़क पर चले सुरक्षित चलें, सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सर्वाधित महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके नियमित जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानको के प्रति पालन करना चाहिए उन्होंने वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की।

 

आज द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के भव्य समापन के अवसर पर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु रैली कलक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर राष्ट्र वन्दना चौक होते हुए जनपद बागपत के आन्तरिक क्षेत्रों से उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बागपत पर समापत की गयी। उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बागपत में  ए.के. सिंह राजपूत, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बागपत द्वारा 300 से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर  ए.के. सिंह राजपूत, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बागपत व  संदीप कुमार जायसवाल, यात्रीकर अधिकारी,अतुल कुमार, अधिशासी अभियन्ता-लो.नि.वि., एवं परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!