चरथावल। पति की गैर मौजूदगी में एक महिला ने जेठ पर बदनीयती से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दी तहरीर में बताया कि वह घर पर अकेली थी, उसे अकेली देखकर उसका जेठ का बदनीयती से घर में घुस आया और उसे जबरदस्ती खींचकर छेड़छाड़ करने लगा। वह शराब पिये हुए था। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
निरीक्षक अपराध नरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला ने जेठ के विरुद्ध तहरीर दी। जांच कराकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।