Saturday, February 22, 2025

मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, दो मैनेजर नामजद, की थी करोड़ों की धोखाधड़ी

मुजफ्फरनगर। जिले के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में बकायादारो की संपत्ति नीलाम करने के नाम पर हुए करोड़ों रुपए के घोटाले में बैंक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मुकदमे में दो बैंक मैनेजर समेत उनके एक सहयोगी को नामजद किया गया है जो पिछले मुकदमों में भी शामिल है और इस गैंग का मुख्य सरगना बताया जाता है।

मेरठ में शादी से तीन दिन पहले युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ खाया जहर, दोनों की हुई दुखद मौत

आपको बता दे कि रॉयल बुलेटिन ने पंजाब नेशनल बैंक में बैंक के बकायादारों की संपत्ति औने-पौने दाम में बेचकर करोड़ों रुपए के वारे न्यारे करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया था। इस गैंग में बैंक के कई मैनेजर समेत उनके सहयोगी शामिल हैं, जो करोड़ों की संपत्ति को लाखों रुपए में नीलाम कर बाकी पैसे का बंदरबाट करने में लगे हुए थे।

मुजफ्फरनगर में घने कोहरे ने मचाया कहर, दर्जनों गाड़ियां टकराईं, कई घायल

इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ दो मुकदमे पूर्व में दर्ज हो चुके हैं, एक और मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है,जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के दो मैनेजर और उनके एक साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला गांधी कॉलोनी के लालबाग निवासी संदेश कुमार पुत्र राजपाल सिंह से हुई धोखाधड़ी से जुड़ा है, इस मामले में बैंक ने उनकी संपत्ति को ऋण जमा करने के बाद भी कुर्क कर लिया और नीलाम कर दिया।

मुज़फ्फरनगर में ‘अफसर’ चलवा रहे है ‘देह व्यापार’, क्रांति सेना ने स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की दी चेतावनी

थाना नई मंडी में दर्ज हुई एफआईआर में बैंक के प्रबंधक जसवीर सिंह पुत्र मलकीत सिंह समेत गांधी कॉलोनी के प्रबंधक नाम पता अज्ञात समेत कपिल कुमार मलिक पुत्र सेवाराम मलिक निवासी गौतम बुद्ध नगर को अभियुक्त बनाया गया है। कपिल मलिक पूर्व के मुकदमों में भी नामजद है ।

मेरठ में युवती से दुष्कर्म और जानलेवा हमला, आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर किया शोषण

आपको याद ही होगा कि भोपा रोड निवासी राम समोसे के मालिक और गांधी कॉलोनी निवासी विदित त्यागी के साथ भी बैंक द्वारा की गई धोखाधड़ी में पूर्व में दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। यह तीसरा मुकदमा दर्ज हुआ है ऐसे ही दर्जनों अन्य मामले हैं जिनकी पुलिस छानबीन कर रही है।

मुजफ्फरनगर खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी से व्यापारियों में मची अफरा-तफरी

पंजाब नेशनल बैंक की विजिलेंस टीम भी पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन जिले के अग्रणी बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज होने के बाद भी बैंक के अफसरों के खिलाफ अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई बैंक ने नहीं की है, जिससे ऐसा संदेश जा रहा है कि क्षेत्रीय कार्यालय के कुछ अन्य अफसर भी इस घोटाले में शामिल थे।

खतौली में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस सूत्रों के मुताबिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, जो अन्य भी दोषी होंगे,उनके खिलाफ भी जल्द प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस पूरे गैंग के विरुद्ध विधि सम्मत सभी एक्शन लिए जायेंगे ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय