Wednesday, January 15, 2025

मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, दो मैनेजर नामजद

मुजफ्फरनगर। जिले के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में बकायादारो की संपत्ति नीलाम करने के नाम पर हुए करोड़ों रुपए के घोटाले में बैंक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मुकदमे में दो बैंक मैनेजर समेत उनके एक सहयोगी को नामजद किया गया है जो पिछले मुकदमों में भी शामिल है और इस गैंग का मुख्य सरगना बताया जाता है ।

मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट के व्यापारियों ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन

आपको बता दे कि रॉयल बुलेटिन ने पंजाब नेशनल बैंक में बैंक के बकायादारों की संपत्ति औने-पौने दाम में बेचकर करोड़ों रुपए के वारे न्यारे करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया था। इस गैंग में बैंक के कई मैनेजर समेत उनके सहयोगी शामिल हैं, जो करोड़ों की संपत्ति को लाखों रुपए में नीलाम कर बाकी पैसे का बंदर बाट करने में लगे हुए थे।

इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ दो मुकदमे पूर्व में दर्ज हो चुके हैं, एक और मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है,जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के दो मैनेजर और उनके एक साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला गांधी कॉलोनी के लालबाग निवासी संदेश कुमार पुत्र राजपाल सिंह से हुई धोखाधड़ी से जुड़ा है, इस मामले में बैंक ने उनकी संपत्ति को ऋण जमा करने के बाद भी कुर्क कर लिया और नीलाम कर दिया।

मुजफ्फरनगर: कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 16 और 17 जनवरी को रहेगी बाधित

थाना नई मंडी में दर्ज हुई एफआईआर में बैंक के प्रबंधक जसवीर सिंह पुत्र मलकीत सिंह, समेत गांधी कॉलोनी के प्रबंधक नाम पता अज्ञात समेत कपिल कुमार मलिक पुत्र सेवाराम मलिक निवासी गौतम बुद्ध नगर को अभियुक्त बनाया गया है। कपिल मलिक पूर्व के मुकदमों में भी नामजद है ।

शामली में किसान यूनियन के नाम पर बस एजेंट की गुंडई, टेंपो चालक की रोजी-रोटी पर छाया संकट

आपको याद ही होगा कि भोपा रोड निवासी राम समोसे के मालिक और गांधी कॉलोनी निवासी विदित त्यागी के साथ भी बैंक द्वारा की गई धोखाधड़ी में पूर्व में दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। यह तीसरा मुकदमा दर्ज हुआ है ऐसे ही दर्जनों अन्य मामले हैं जिनकी पुलिस छानबीन कर रही है।

 

हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल फंसे, गैंगरेप का मुकदमा दर्ज

पंजाब नेशनल बैंक की विजिलेंस टीम भी पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन जिले के अग्रणी बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज होने के बाद भी बैंक के अफसरों के खिलाफ अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई बैंक ने नहीं की है, जिससे ऐसा संदेश जा रहा है कि क्षेत्रीय कार्यालय के कुछ अन्य अफसर भी इस घोटाले में शामिल थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, जो अन्य भी दोषी होंगे,उनके खिलाफ भी जल्द प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस पूरे गैंग के विरुद्ध विधि सम्मत सभी एक्शन लिए जायेंगे ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!