Wednesday, March 19, 2025

मुज़फ्फरनगर में नशे में धुत एंबुलेंस चालक ने मचाया हड़कंप, टेंपो और ई-रिक्शा में मारी टक्कर

मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा चौराहे पर एक अनियंत्रित निजी एंबुलेंस ने ई-रिक्शा और टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस चालक को पकड़कर उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक राजू नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि या गंभीर घायल नहीं हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के एयर बैग खुल गए और उसके ऊपर लगा हूटर व नीली-लाल बत्ती का डंडा टूट गया।

मुजफ्फरनगर में नमाज के दौरान कहासुनी, जसोई गांव में हुआ खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों और पत्थरबाजी में कई घायल

राजू, जो गांव बिलासपुर का निवासी है, मरीज को छोड़कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान नशे की वजह से उसका वाहन से नियंत्रण हट गया और कुकड़ा चौराहे पर खड़े टेंपो और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह अनियंत्रित एंबुलेंस पर काबू पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय