Monday, May 12, 2025

मेरठ के कबाड़ी बाजार सोतीगंज का शातिर वाहन चोर साकिब उर्फ गद्दू समेत 8 गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने आज सोतीगंज के बादशाह कहे जाने वाले गद्दू कबाड़ी सहित आठ वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की गई 10 लग्जरी कारें एवं कार चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले भारी मात्रा में विभिन्न उपकरण एवं 9 ईसीएम तथा एक पिस्टल मय 5 कारतूस 32 बोर व 03 तमंचे मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अवैध) बरामद हुआ है।

 

इन बदमाशों ने अब तक हजारों वाहनों को चोरी कर उन्हें काटकर बेचने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। इसके खिलाफ पुलिस ने कई बार कार्रवाई की, लेकिन यह हमेशा फरार हो जाता था।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर जनपद मेरठ के कबाड़ी बाजार सोतीगंज के कुख्यात वाहन चोर साकिब उर्फ गद्दू पुत्र समशुद्दीन, मौ0 इमरान उर्फ टट्टी पुत्र महरबान, मोनू उर्फ जमशेद पुत्र इकबाल, मौ0 फरनाम पुत्र महरबान, राशिद उर्फ काला पुत्र शौकीन, मौ0 शाहिवजादा पुत्र मौ0 इकबाल, रोहित मित्तल पुत्र धर्मपाल तथा रंजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह को सपबैल तिराहा सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की गई 10 लग्जरी कारे बरामद की है। बरामद कारों में फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो, इनोवा, ब्रिजा, कार शामिल है।

 

उन्होंने बताया कि गद्दू कबड्डी वाहन चोरों का बादशाह बताया जाता है। यह सोतीगंज बाजार में अपना कारोबार चलता है, तथा चोरी के वाहनों को चंद मिनट में काटकर उसके पार्ट देश के विभिन्न जगहों पर बेच देते हैं।

 

उन्होंने बताया कि गद्दू कबाड़ी और इसके अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने कई बार कार्रवाई की है। गद्दू हमेशा पुलिस की कार्रवाई से बच जाता था। इसके घर की पुलिस ने तीन बार कुर्की की है, लेकिन फिर भी यह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय