मेरठ. मेरठ के सरधना क्षेत्र में एक युवती के साथ लंबे समय से दुष्कर्म और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर ढाई साल तक उसे धमकाते हुए दुष्कर्म किया। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर उसने लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मेरठ पुलिस विभाग में नए दिशा-निर्देश: एसओजी और सिविल ड्रेस पर सख्ती
पीड़िता की मां द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, घटना एक जनवरी की है। उस समय मां घर से बाहर थीं, और युवती घर पर अकेली थी। आरोपी घर में घुस आया और दुष्कर्म करने की कोशिश की। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गई।होश में आने के बाद युवती ने अपनी मां को बताया कि आरोपी ढाई साल से उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण कर रहा था।
मुजफ्फरनगर खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी से व्यापारियों में मची अफरा-तफरी
पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।