आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास रविवार की बीती रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सरायमीर थाना क्षेत्र के कनैथा निवासी अवधेश प्रजापति पुत्र शिवमूरत प्रजापति फरिहा रेलवे फाटक के पास फ़ास्ट फ़ूड का ठेला लगाता था। रविवार रात करीब 9 बजे उसका दोस्त जफर निवासी घूरीपुर थाना निजामाबाद उसको घर छोड़ने बाइक से लेकर जा रहा था। अभी वह फत्तनपुर गाँव पहुँचे ही थे कि तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।
हादसे में अवधेश प्रजापति की मौके पर मौत हो गई जबकि दोस्त जफर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही फरिहा पुलिस चौकी की पुलिस ने घायल जफर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।