नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार ने जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की वर्तमान तक की प्रगति की जानकारी दी।
अपर जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की गत वर्ष किये गए वृक्षारोपण की जिओ टैगिंग को शत् प्रतिशत पूर्ण किया जाए एवं प्रत्येक विभाग द्वारा वन विभाग की भांति वृक्षारोपण पंजिका का संघारण किया जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष कराये गए वृक्षारोपण की वर्तमान स्थिति की सूचना निर्धारित प्रपत्र में एक सप्ताह के अंदर प्रत्येक दशा में संबंधित अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए ताकि सीएम डैशबोर्ड पर डाटा अपलोड किया जा सके साथ ही गत वर्ष में कराए गए वृक्षारोपण की अंर्तविभागीय सत्यापन रिपोर्ट एवं वित्तीय वर्ष वृक्षारोपण के लिए भूमि चिन्हांकन की रिपोर्ट भी ससमय उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने पर्यावरण समिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की ठोस अपशिष्ट को इकट्ठा करने के लिए डंपिंग ग्राउंड बनाए जाएं एवं सीएन्डडी वेस्ट व लीगेसी वेस्ट को चिन्हित कर निस्तारण के लिए कार्यवाही की जाए। उन्होंने सड़कों पर धूल कम किये जाने, खड्डा मुक्त सड़क एवं ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक के नियमों का उल्लंघन एवं पराली जलाने वाले के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल लायी जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चला कर यह सुनिश्चित कर लें कि सभी कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण सामग्री को ढक कर रखा गया है और यदि कहीं पर भी खुले में निर्माण सामग्री रखी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
उन्होंने जिला गंगा समिति की बैठक करते हुए निर्देश दिए कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली में एमसी मेहता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया वाद से संबंधित सूचना एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से संबंधित अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए। बैठक में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्सव शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, उपनिदेशक उद्यान ग्रेटर नोएडा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।