मेरठ। मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के गांव लोईया निवासी भूषण पुत्र कालू का शव तालाब में पड़ा मिला। कालू पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। भूषण के लापता होने पर उसके छोटे भाई शिव ने उसके लापता होने की सूचना दौराला थाने में दी थी। पुलिस और भूषण के परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे थे। शनिवार सुबह भूषण का शव गांव के तालाब में पड़ा मिला।
शव मिलने की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन तालाब पर पहुंचे। वहीं, ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। दौराला थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने भूषण के शव को तालाब से बाहर निकलवा कर शव को मोर्चरी भेज दिया। भाई शिव का कहना है कि उसका भाई भूषण पांच दिनों से लापता था और वह ट्रेलर का काम करता था। वह कई दिन से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। भूषण की मौत से पत्नी सुमित्रा और चारों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।