खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मंडावली बांगर में मिलावटी मावे की शिकायत पर जांच करने पहुंची खाद्य विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। बात बढऩे पर खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस को मौके पर बुलाकर सैंपल भरा।
जानकारी के अनुसार गांव मंडावली खादर निवासी मनोज की लड़की की बारात शुक्रवार को आनी थी। बताया गया कि बारात में बनने वाले मिष्ठान हेतु मनोज ने सवा कुंतल मावा गांव के ही मावा विक्रेता शिवम की दुकान से खरीदा था।
आरोप है कि शिवम से खरीदे गए मावे में मिलावट की मात्रा अधिक होने के चलते मिठाई खराब बनी। मनोज द्वारा शिकायत करने पर शिवम ने मावा बदलने के बजाए गाली-गलौच शुरू कर दी। मनोज ने आनन-फानन दूसरी दुकान से मावा खरीद कर बारातियों के लिए मिठाई बनवाकर शिवम की शिकायत खाद्य विभाग में कर दी।
शिकायत का संज्ञान लेकर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चमन लाल ने बुढ़ाना खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार को मौके पर जाकर जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया। खाद्य विभाग की टीम के गांव पहुंचते ही शिवम व इसके परिवार वालों ने विरोध कर हंगामा शुरू करके टीम को सैंपल नहीं भरने दिए।
बात बढऩे पर खाद्य निरीक्षक के सूचना देने पर गांव पहुंची पुलिस की मौजूदगी में टीम ने सैंपल भरने की कार्यवाही पूरी की।