Tuesday, April 22, 2025

अपराधियों पर और कडाई के साथ शिकंजा कसा जाये,अपराधी सलाखों के पीछे होने चाहिए- सोमेंद्र तोमर

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अपराधियों पर शिकंजा कसा जाये और जघन्य अपराधों को जड़ से समाप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि अपराधों व अपराधियों को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जाये। अपराधियों पर और कडाई के साथ शिकंजा कसा जाये। अपराधी सलाखों के पीछे होने चाहिए।

श्री तोमर आज विकास भवन सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियो  को निर्देश दे रहे थे। प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली के बिलों के अधिक आने की समस्याए अक्सर आती हैं, उसका निराकरण कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्युत बिलों में आ रही है दिक्कतों को दिखवा लिया जाये और उन्हे तत्काल ठीक भी कराया जाये।

मंत्री ने कहा कि सडक, बिजली, पानी और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी और पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने ने कहा कि जनमानस को अच्छी चिकित्सा सुविधा हर हाल में उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि समस्त जीवन रक्षक दवाईयां स्टॉक में रखी जाये। उन्होने कहा कि सीएचसी, पीएचसी पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये और चिकित्सक अपनी तैनाती मुख्यालय पर ही रात्रि विश्राम करें।

उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी अपना तैनाती जनपद न छोड़े। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय छोडने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिलाधिकारी को ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहे।

यह भी पढ़ें :  शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बांग्लादेश ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का किया अनुरोध

मनरेगा की समीक्षा मे उन्होंने निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत जनपद में तालाबों का जीर्णोद्धार/खुदाई, वृक्षारोपण, भूमि समतलीकरण आदि के कार्य कराये जाये। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि महिला समूहों को अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने  प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत सडकों की भी समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जनसामान्य के लिए संचालित योजनाओं से उन्हे लाभान्वित किया जाये। निर्माण कार्यो का  भौतिक सत्यापन कराये।  मंत्री ने जल निगम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि पेयजल परियोजनाओं को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये तथा उनका मैंटीनेंस भी समय से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध होना चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिये कि पानी की सप्लाई के लिए रोड की खुदाई करने के पश्चात उसको ठीक कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम सचिवालयों एवं प्राथमिक स्कूलों में लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, बीडीओ आदि के नम्बर लिखवाये जाये, ताकि ग्राम के लोगों को उनकी समस्याओं का फोन पर बताकर उसका निस्तारण कराने में सहायता मिले। एवं सम्बन्धित लेखपाल आदि के गांवों में बैठने का रोस्टर बनाया चस्पा किया जाये।

उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि किसानों का सब्सिडी युक्त उपकरण एवं खाद्य व बीज उपलब्ध कराये जाये। उन्होंने कहा कि किसान गोष्ठियों के आयोजन कराये जाये। किसानों को बीज और खाद की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत किसानों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने किसान सम्मान निधि की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर के लिए एक उचित स्थान चिन्हित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सडक निर्माण में गुणवत्ता की कमी मिली, तो कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें :  बिजनौर में प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर कर दी हत्या, युवती की शादी कहीं और तय होने पर उठाया कदम

कानून व्यवस्था की समीक्षा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर गांव-गांव जाकर समस्याओं को सुन उनका निराकरण कराया जा रहा है। नशा/ड्रग्स के विरूद्ध अभियान जारी है। गुण्डा एक्ट, गैग्स्टर में कार्यवाही की जा रही है तथा कुर्की की कार्यवाही की गई है। जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए योजना तैयार की रही है।

जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बालियान, सदस्य विधान परिषद श्रीमती वंदना वर्मा, पूर्व विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊटवाल, विक्रम सैनी, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, सीएमओ महावीर सिंह फौजदार , अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय