Sunday, February 23, 2025

सहारनपुर में चोरी की बाईक बेचने जाता एक अभियुक्त दबोचा, चोरी की बाईक बरामद

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल बेचने जाते एक शातिर वाहन चोर को मात्र 10 घंटे मे गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 01 मोटर साईकिल बरामद हुयी है।

उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी को राजेश कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी मौ.जाटव नगर थाना कुतुबशेर ने अपनी प्लसर मोटर साइकिल चोरी कर लेने के संबंध में थाना कुतुबशेर पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर थाना प्रभारी कुतुबशेर सुनील नागर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाहनवाज उर्फ मोनू पुत्र खुर्शीद निवासी ईस्माइलपुर थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार किया।

 

अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी मोटर साईकिल बजाज प्लसर बरामद हुयी। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी। अभियुक्त पूर्व में भी भिन्न-भिन्न मुकदमों में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्य़क विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

पूछताछ करने पर अभियुक्त शाहनवाज ने बताया कि वह नशे का आदि है तथा शौक व खर्चा चलाने के लिए चोरी करता है। गत् दिवस उसने मौहल्ला जाटव नगर से यह मोटर साइकिल चोरी की थी। आज वह इस मोटर साइकिल को बेचने जा रहा था कि पुलिस ने मुझे पकड़ लिया और मोटर साइकिल मुझसे बरामद कर ली। वाहन चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर, उपनिरीक्षक राहुल कुमार व कांस्टेबल सचिन कुमार शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय