Monday, April 21, 2025

लोकसभा में उठी बिग बॉस को बंद करने की मांग, बीजेपी सांसद बोले-पड़ रहा है नकारात्मक प्रभाव

नयी दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनिल फिरोजिया ने गुरुवार को लोकसभा में टीवी शो बिग बॉस को दर्शकों और समाज के लिये घातक करार देते हुये इस पर रोक लगाने की मांग की।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- ‘अच्छे दिन’आ गये, देश में जो है , यही अच्छे दिन है !

शून्य काल में श्री फिरोजिया ने कहा कि इस शो का व्यापक पैमाने पर प्रसारण किया जाता है, इस शो में दिखायी जाने वाली कथित आपत्तिजनक कथावस्तु से युवाओं और बच्चों पर बहुत गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सरकार से इस शो पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, मां और बेटी घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

भाजपा के सुशील कुमार कश्यप ने हिमाचल प्रदेश में नशीले पदार्थ की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुये इस पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य में यह समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। नशीले पदार्थों के सेवन के मामले में पंजाब के बाद हिमाचल प्रदेश का स्थान दूसरा हो गया है। स्कूली विद्यार्थियों में भी इस बुराई का असर देखा जा रहा है और एक सर्वेक्षण के अनुसार स्कूलों के नौ प्रतिशत विद्यार्थी नशे के इंजेक्शन लेते पाये गये हैं। युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।

मुजफ्फरनगर में 28 मार्च को दोपहर 12 से 3 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

श्री कश्यप ने कहा कि नशे की समस्या पर काबू पाने में राज्य प्रशासन असफल हो रहा है। उन्होंने सरकार से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने की मांग की।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में यमुना प्राधिकरण 319.38 करोड़ में बनायेगा 5 मंजिला हाईटेक कार्यालय, डिजाइन तैयार

मुज़फ्फरनगर में ग्राहक बनकर आया चोर 30 हजार रु लेकर फुर्र, CCTV के आधार पर खोज में जुटी पुलिस

भाजपा के त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में अवैध खनन की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुये कहा कि अवैध खनन को तत्काल रोका जाना चाहिये। अवैध खनन से राजस्व हानि के साथ-साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और इस कार्य में लगे ट्रकों से दुर्घटनायें होती हैं। इन ट्रकों के कारण सड़कों और पुलों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने इन मामलों के दाेषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय