Friday, April 25, 2025

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए गाजियाबाद पुलिस अलर्ट पर, किया फ्लैग मार्च

गाजियाबाद। अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और आगामी 26 जनवरी को देखते हुए पुलिस बेहद चौकसी बरत रही है। गाजियाबाद और नोएडा दोनों जगह पर धारा 144 लागू कर दी गई है।

 

जगह-जगह चेकिंग अभियान और पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है ताकि किसी भी तरीके की कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके।

[irp cats=”24”]

 

गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है और यह 29 फरवरी तक लागू रहेगी।

 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर होने वाले कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलर्ट है।

 

गुरुवार को पुलिस ने पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया। इसके साथ ही लोनी, डासना समेत सभी इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है और अन्य इलाकों में होटल सिनेमा हॉल समेत अन्य जगहों में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीम भी चेकिंग कर रही है।

 

दंगा नियंत्रण यूनिट के अभ्यास के दौरान एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर स्मॉक गन चलाने का अभ्यास किया। साथ ही दंगे की स्थिति बनाकर उससे निपटने का टीम ने अभ्यास किया।

 

22 जनवरी और 26 जनवरी को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी भी बनाई गई हैं। इसमें 30 महिला पुलिसकर्मियों के साथ 120 से ज्यादा पुलिसकर्मी ने अभ्यास किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय