मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जायेगी। उक्त के दृष्टिगत शासनादेश में यह निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी 2024 को प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें बन्द रहेगी।
इस बन्दी के लिए लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा। शासनादेश के क्रम में अरविन्द मलप्पा बंगारी, जिला मजिस्ट्रेट ने आबकारी अधिनियम की धारा 59 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए एतद्वारा जनपद मुजफ्फरनगर की समस्त आबकारी दुकानें यथा देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप के फुटकर अनुज्ञापनों तथा थोक अनुज्ञापनों यथा बार अनुज्ञापन तथा अनुज्ञापन एवं अनुज्ञापनों तथा भांग के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापनों को 22 जनवरी को पूर्ण दिवस बन्द रखने का आदेश देता हूँ। इस बन्दी की अवधि के लिये अनुज्ञापी को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।