Sunday, February 23, 2025

मुजफ्फरनगर से ‘दिल्ली के पत्रकार’ को उठा ले गई पंजाब पुलिस, नयी मंडी में अपहरण की फ़ैल गई अफवाहें !

मुजफ्फरनगर। दिल्ली से मुजफ्फरनगर में एक शादी समारोह में आए युवक के अपहरण की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। नयी मंडी की यह घटना कुछ ही देर में शहर में चारों तरफ फ़ैल गयी। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि दिल्ली शाहदरा निवासी रचित कौशिक के खिलाफ पंजाब के लुधियाना में कई मामले दर्ज हैं, जिसके चलते पंजाब के लुधियाना पुलिस द्वारा उक्त युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ पंजाब ले जाया गया है।

दरअसल रचित कौशिक दिल्ली में शाहदरा के यूट्यूबर हैं, जिनकी वीडियो अक्सर चर्चाओं में रहती है,’सब लोकतंत्र’ के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले रचित कौशिक के कई वीडियो ऐसे रहे हैं जिनमें जिनके खिलाफ पंजाब में कई मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।

हाल ही में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल के खिलाफ भी एक वीडियो चलाया था,जिसमें आरोप लगाया गया है कि पुलकित केजरीवाल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर जो ट्रेडमिल लगाई है,उनका भी पुलकित 10 लाख रुपए महीना  दिल्ली सरकार से किराया लेते हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया था।

सोशल मीडिया पर डॉक्टर जय दीप आर्य समेत कई अन्य यूजर ने पोस्ट करके बताया कि मुजफ्फरनगर में रचित कौशिक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे कि नई मंडी में वकील रोड पर सफ़ेद रंग की स्कॉर्पियो में आए लोगों ने रचित को जबरन अपनी कार में बैठा लिया जिसके बाद नई मंडी में अपहरण की चर्चा फैल गई और सोशल मीडिया पर भी यह मामला तूल पकड़ गया और यूपी पुलिस को टैग कर खबर शेयर की जाने लगी जिसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि कार में सवार पंजाब पुलिस के लोग थे और वह नई मंडी थाने में बाकायदा सूचना देकर आए थे जिसके बाद पंजाब पुलिस रचित  कौशिक को गिरफ्तार करके अपने साथ पंजाब के लुधियाना ले गई है।

रचित को पंजाब पुलिस द्वारा मुजफ्फरनगर से हिरासत में लिए जाने को लेकर भी सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है और एक राष्ट्रवादी पत्रकार को इस तरह से उठाने को लेकर पंजाब की पुलिस को ट्रोल किया जा रहा है।

इस मामले में  एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देर शाम नई मंडी क्षेत्र में वकील रोड पर एक शादी समारोह में दिल्ली शाहदरा से अपनी पत्नी के साथ पहुंचे युवक रचित कौशिक के अपहरण की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई थी, जिसके बाद नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की तो पता चला कि दिल्ली शाहदरा निवासी रचित कौशिक के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू के वारंट जारी हो रहे थे, जिसमें पंजाब के लुधियाना जनपद की पुलिस ने रचित कौशिक को गिरफ्तार किया है और लुधियाना पुलिस उसे साथ लेकर चली गई है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि रचित कौशिक के अपहरण की बात झूठी है। सुने एसपी सिटी की बाईट-

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय