Sunday, April 13, 2025

हिंसा के बाद हालात का जायजा लेने हल्द्वानी पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी,जानिए क्या बोलीं

देहरादून/ हल्द्वानी। हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद अब वहां की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी हल्द्वानी पहुंची हैं।

 

उन्होंने वनभूलपुरा मामले पर कहा कि स्थिति का आकलन कर रहे हैं। किसी भी उपद्रवियों को नही छोडेंगे। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

दूसरी तरफ अब पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुए बवाल को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस हो गया है। सीएम ने भी पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी किया है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

 

वहीं देहरादून में आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि पूरी घटना पर पुलिस की चौकस नजर है। और हालात को काबू में करने के लिए पुलिस बल को सख्त निर्देश जारी कर दिया गया है। पूरे एरिया में पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गई है, साथ ही इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

 

आईजी निलेश आनंद भरणे ने यह भी बताया कि अभी स्थिति काबू में है और पुलिस शांति बहाल के लिए लगातार प्रयासरत है। साथ ही पुलिस की तरफ से उपद्रवियों को चिन्हित कर पकड़ने का कार्य शुरू किया है अभी तक चार उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  विजय किरन आनंद बने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ, कुंभ मेला अधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय