लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय किरन आनंद को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इन्वेस्ट यूपी के पद पर मूल रूप से तैनात किया है। इसके साथ ही उन्हें कुंभ मेला प्रयागराज के मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
अखिलेश यादव के प्रति अपमानजनक शब्दों का किया था इस्तेमाल, रेखा गुप्ता के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
इस बीच शासन ने राजकुमार-1, जो अब तक अपर निदेशक पंचायती राज के पद पर कार्यरत थे, उन्हें प्रतीक्षारत (वेटिंग लिस्ट) में डाल दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।