Sunday, January 5, 2025

नोएडा में ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार, रेलवे को 40 लाख का लगा चुका है चूना

ग्रेटर नोएडा | ट्रेन की टिकटों की सेंधमारी कर रेलवे को लाखों का चूना लगा चुके एक मास्टरमाइंड को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रेलवे सुरक्षा बल थाना दादरी ने नोएडा के सेक्टर 66 से इस आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो अवैध सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रेलवे के सॉफ्टवेयर हैक कर ट्रेन के ऑनलाइन टिकट की ई-टिकटों की कालाबाजारी कर रेलवे को चूना लगा रहा था। आरोपी के कब्जे से सॉफ्टवेयर सहित कंप्यूटर व बड़ी तादाद में ई-टिकट बरामद किए गए हैं।

रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपी शशि भूषण कुमार को पकड़ा है। शशि भूषण कुमार रेलवे की ई-टिकटों की कालाबाजारी करता था। पूछताछ में शशि भूषण ने बताया कि ऑनलाइन टिकट नेक्सस नाम के सॉफ्टवेयर से बना रहा था, जिसे ऑनलाइन 3 हजार में खरीदा था। मामूरा सेक्टर 66 अपने दुकान से काम कर रहा था।

रेलवे सुरक्षा बल थाना दादरी के प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एजेंट आईडी की आड़ में रेलवे की ई टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले शर्मा टेलीकॉम गली नंबर-2, ममूरा सेक्टर- 66, नोएडा के संचालक शशि भूषण कुमार ने अपराध किया है। सॉफ्टवेयर नेक्सस के माध्यम से ई-टिकट बनाकर मूल्य से 800 से 2000 अधिक लेकर बेचता था। सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि साइबर सेल मुंबई द्वारा एक अभियुक्त प्रमोद को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था। जो इंडिया ऑल ओवर इंडिया, रेलवे नेटवकिर्ंग साइट आईआरसीटीसी के रिजर्वेशन टिकट के बुक करने वाले सफ्टवेयर को हैक करता था और नेक्सस नाम के सॉफ्टवेयर के माध्यम से सेकंड में यह तत्काल टिकट की बुकिंग कर लेता था।

इसके इलीगल ट्रांजेक्शन के बारे में सूचनाएं हमको मध्य रेलवे सीएसटीएम मुंबई व मण्डल मुख्यालय प्रयागराज से प्राप्त जानकरी पर हमने विशेष ऐप के माध्यम से इसको चिह्न्ति किया और रेकी कराई। उसके बाद नोएडा सेक्टर 66 से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास 114 टिकट और सॉफ्टवेयर से रिलेटेड उपकरण जप्त किया गया है। ये लोग बेसिकली तत्काल के टिकट को टारगेट किया करते थे। ऑनलाइन के माध्यम से डिमांड करते थे और डिलीवरी की व्हाट्सएप के थ्रू करते थे। अभी तक यह लोग सरकार को 40 लाख का चूना लगा चुके हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!