Wednesday, April 16, 2025

डिप्टी सीएम के बराबर में बैठने को नेताओं में हुई झड़प, पूर्व मंत्री ने मंत्री को धकेला

 

लखनऊ। लखनऊ में गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान योगी सरकार के पूर्व मंत्री और मौजूदा मंत्री में ‘कुर्सी को होड़ मच गई, जिसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी को दूसरे सोफे पर बैठने को कह रहे है। सामने आए वीडियो में मोहसिन रजा, दानिश अंसारी को हटाते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे राजधानी लखनऊ में 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आजादी के जश्न के लिए मंच सजा हुआ है और वहां पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का इंतजार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जब मंच के ऊपर पहुंचते हैं तो वहां पर पहले से ही मौजूद मंत्री दानिश आजाद सीएम और डिप्टी सीएम की अगवानी के चलते खड़े हो जाते हैं। इसी दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ बैठने के लिए पूर्व मंत्री मोहसिन रजा तुरंत आगे बढ़ते हैं, जैसे ही मौजूदा मंत्री दानिश आजाद डिप्टी सीएम की बगल में बैठने को होते हैं, वैसे ही पूर्व मंत्री फुर्ती दिखाते हुए डिप्टी सीएम और मंत्री दानिश आजाद के बीच में घुसकर मौजूदा मंत्री को किनारे कर देते हैं। मंत्री दानिश आजाद अंसारी दरियादिली दिखाते हुए बराबर के सोफे पर बैठ जाते हैं।

यह भी पढ़ें :  "बाल तस्करी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: यूपी सरकार की ढिलाई पर फटकार, मामलों के त्वरित निपटारे का आदेश"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय