मनीला। दक्षिणी फिलीपीन में सैनिकों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच हुयी मुठभेड़ में छह सैनिकों की मौत हो गयी, जबकि दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। इस दौरान चार अन्य सैनिक घायल हो गए।
सेना की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि लानाओ डेल नॉर्ट प्रांत के मुनाई शहर के एक गांव में रविवार को अपराह्न में सैनिकों और दौला इस्लामिया-माउते समूह के कथित सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुयी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दो घंटे की गोलीबारी के बाद आतंकवादी एक एम16, एक एम14 राइफल और एक एम203 ग्रेनेड लॉन्चर छोड़कर भाग गए।
एएफपी चीफ ऑफ स्टाफ जनरल रोमियो ब्राउनर ने विस्फोट के बारे में कहा, “फिलीपींस के सशस्त्र बल (एएफपी) पिछले साल मिंडानाओ स्टेट यूनिवर्सिटी में बमबारी करने वाले दौला इस्लामिया-मौते समूह के सदस्यों के खिलाफ लगातार अभियान चल रही है।”
उल्लेखनीय है कि पिछले साल यहाँ तीन दिसंबर को एक जिम में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हो गए थे।