शामली। मंगलवार को शामली तहसील पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे शामली के कुड़ाना रोड निवासी अमित, सन्नी, मनोज, रूपेश आदि की शिकायत से संबंधित एक संयुक्त शिकायती ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।
ज्ञापन में कुड़ाना रोड पर स्थित नाले की बदहाली और वर्षो से सफाई नही होने की शिकायत करते हुए बीमारियां फैलने का अंदेशा भी जताते हुए कार्रवाई की मांग की गई। उधर, संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली विभिन्न शिकायतों के संबंध में डीएम द्वारा संबंधित अफसरों को निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।