नोएडा। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के महिला उद्योग पार्क में स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी कर रहे हैं दो लोगों को कंपनी के कर्मचारियों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मुकेश कुमार चौहान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि महिला उद्योग पार्क में स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री में वह मैनेजर है। पीड़ित के अनुसार देर रात को जब वह फैक्ट्री में आए तो उनके फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया की फैक्ट्री के अंदर से आवाज आ रही है।
उन्होंने अपने साथी कर्मचारी विकेश कुमार, राघव कुमार, राहुल शर्मा, पुष्पेंद्र, बृजेश आदि के साथ फैक्ट्री के अंदर जाकर तलाशी ली तो दो लोग वहां पर चोरी करते हुए पाए गए। उन्होंने बताया कि दोनों को पीड़ित ने पड़कर पुलिस के हवाले किया है। इनकी पहचान विजय पुत्र सुरेश तथा विष्णु पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से चोरी का 30 पत्ती एल्युमिनियम की (छोटी-बडी) व एक डूर वाईजर मय मोटर व एक नोजल फॉयर व 2 होज फॉयर व तार (वायर) सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।