मेरठ। मेरठ नगर निगम द्वारा व्हाट्सएप नंबर जारी के बाद अब लोकहित मोबाइल एप लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। बुधवार को चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एप आम पब्लिक के लिए लॉन्च किया जाएगा। ताकि सड़क में गड्ढे, सीवरेज, जल आपूर्ति और गंदगी के फोटो इस एप पर भेज सकते हैं। जिस पर नगर निगम के अधिकारी 24 घंटे में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करेंगे।
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बताया है कि 19 फरवरी को व्हाट्सएप नंबर 8395881826 जारी किया था। जिस पर कूड़े के फोटो भेजकर पब्लिक शिकायत कर सकती है। इस नंबर का रेस्पांस आया और नगर निगम ने 48 घंटे के अंतराल में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर दिया। अब नगर निगम ने लोकहित मोबाइल एप बुधवार को लॉन्च करने की बात कही।
एप पर पब्लिक सड़क में गड्ढे, सीवर लाइन, जल आपूर्ति व गंदगी सहित विकास से संबंधित कार्यों की शिकायत एप पर भेज सकते है। जिसका रेस्पांस पब्लिक को नगर निगम बेहतर देने का प्रयास करेगा। इस एप को लॉन्च प्रमुख सचिव नगर विकास लखनऊ से ऑनलाइन करेंगे।