नयी दिल्ली। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार को कहा कि केजरीवाल सरकार के काम रोकने की हर संभव कोशिश हुई, फिर भी पिछले एक साल में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है और लगातार हर साल की तरह केजरीवाल सरकार का बजट मुनाफे में रहा है।
सुश्री आतिशी ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से जब सदन चल रहा है तो हम रोज़ इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे जल बोर्ड के काम को, अस्पतालों के काम को, मोहल्ला क्लीनिक के काम को, फ़रिश्ते स्कीम को रोक दिया गया। केजरीवाल सरकार के लिए साल 2023-24 एक ऐसा साल रहा है जहां केंद्र सरकार ने, उपराज्यपाल ने और उनकी धमकियों के माध्यम से दिल्ली सरकार के अफसरों ने केजरीवाल सरकार के कामों को रोकने की कोई भी कसर नहीं छोड़ी है।
उन्होंने कहा कि पिछला एक ऐसा साल रहा, जहां केजरीवाल सरकार के काम रोकने की हर संभव कोशिश हुई लेकिन फिर भी ये आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े दिखा रहे हैं कि हर षडयंत्र और बाधाओं के बावजूद दिल्ली की अर्थव्यवस्था रिकॉर्ड गति के साथ बढ़ी है।पिछले एक साल में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है और लगातार हर साल की तरह केजरीवाल सरकार का बजट मुनाफे में रहा है|
वित्त मंत्री ने साझा किया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान मौजूदा कीमतों पर दिल्ली का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 2022-23 की तुलना में 9.17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,07,746 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। वर्ष में 2022-23 में दिल्ली का जीएसडीपी 10,14,000 करोड़ था।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश की 1.5 प्रतिशत आबादी रहती है जबकि दिल्ली का देश की जीडीपी में लगभग चार फ़ीसदी का योगदान है। दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2021-22 में तीन लाख 76 हज़ार 217 रुपए थी जो 2023-24 में बढ़कर चार लाख 61 हज़ार 910 रुपए हो गई यानि पिछले दो वर्षों में 22 प्रतिशत बढ़ी है। दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय में रिकॉर्ड वृद्धि तो हुई ही है साथ ही, आज दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय देश के प्रति व्यक्ति आय की 2.5 गुणा है।
वित्त मंत्री ने कहा कि देश में दो सबसे बड़ी समस्या महँगाई और बेरोज़गारी है। देश की महंगाई दर पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर है। पिछले 10 सालों में हमारे देश में 70 प्रतिशत से ज्यादा महंगाई बढ़ी है। वर्ष 2014-15 में 300 रूपये में मिलने वाला रसोई गैस सिलिंडर आज 1200 का मिल रहा है, पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है। देश में महंगाई दर 2023 में 5.65 प्रतिशत थी, लेकिन केंद्र सरकार के ही आंकड़े दिखाते है कि दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार में महंगाई दर सबसे कम है|
उन्होंने कहा कि देश की दूसरी बड़ी समस्या बेरोजगारी है| आज देश में 25 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं, 42 प्रतिशत ग्रेजुएट बेरोजगार हैं लेकिन हमारी सरकार ने दिल्ली में रोजगार और व्यवसाय बढ़ाने के अवसर पैदा किए।
उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार उधारी की सरकार हैऊ आजादी से लेकर 2014-15 तक हमारे देश पर 55 लाख करोड़ का कर्ज था, जो जीडीपी का 67 प्रतिशत था लेकिन पिछले 10 साल में यह बढ़कर 155 लाख करोड़ रूपये हो गया है जो जीडीपी का 92 प्रतिशत हो गया है। दस साल में देश की उधारी तीन गुणा बढ़ गई है। इसके विपरीत जब अरविन्द केजरीवाल की सरकार बनी तो दिल्ली सरकार पर काफी उधारी थी। वित्त वर्ष 2012-13 में राजस्व प्राप्तियों पर ब्याज भुगतान का अनुपात 11.20 प्रतिशत था लेकिन यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2022-23 में घटकर 5.21 प्रतिशत रह गया।