Thursday, January 23, 2025

अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब से पुलिस ने की पूछताछ, पूछा-कहाँ है जेठानी ?

प्रयागराज- प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब रूबी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि जैनब को उसके मायके पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा गांव से बुधवार देर शाम हिरासत में लेकर जेठानी शाइस्ता परवीन और बेटे असद के बारे में पूछताछ की गयी। जैनब से अशरफ, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, और अरमान के बारे में भी जानकारी हासिल की गई।

शाइस्ता परवीन अतीक अहमद की पत्नी है। उमेश पाल की हत्या में मिले सीसीटीवी फुटेज में असद को गोली चलाते हुए पहचाना गया है। जैनब के अलावा उसके घर के कुछ अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए मेजा, मऊआइमा और फूलपुर क्षेत्र के कुछ लोगों को उठाया है।

उन्होंने बताया कि नामजद होने के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शाइस्ता का मोबाइल भी बंद है। बुधवार को चकिया स्थित जिस मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जमींदोज किया उसमें शाइस्ता परवीन अपने पुत्रों के रहती थी।

मौके से पुलिस को विदेशी राइफल, तलवार और उसके बेटे की दो जन्म प्रमाण पत्र बरामद किए हैं। एक प्रमाण पत्र पर उसकी जन्मतिथि 2002 और दूसरे पर 2008 अंकित है।
अतीक के अधिवक्ता खान शौकत हनीफ ने यह मकान 2021 में बांदा निवासी जफर अहमद ने खरीदा था, जिसमें शाइस्ता किराए पर रहती थी।

उससे साफ पूछा गया कि जेठानी शाइस्ता कहां है। जैनब ने बताया कि उसे नहीं पता। शाइस्ता का मोबाइल बंद है शाइस्ता के मायके तथा अन्य रिश्तेदारों के बारे में इसी तरह से जैनब से असद के बारे में भी पूछताछ की गई। हालांकि उसके बारे में जैनब ने न में उत्तर दिया। जैनब से अशरफ, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, और अरमान के बारे में भी जानकारी ली गई। पुलिस ने जैनब के साथ साथ उसके मायके के कई लोगों को उठा लिया है। सबके मोबाइल कॉल डीटेल्स और व्हाट्सएप कॉल चेक की जा रही है।

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन रिटायर्ड दरोगा हारुन की बेटी हैं। वह प्रतापगढ़ में पुलिस क्वार्टर में ही पली बढ़ी हैं। हारुन पहले सिपाही थे। बाद में प्रमोशन पाकर दरोगा हो गए थे। शाइस्ता के बारे में आज भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने शाइस्ता की तलाश में कई जगह दबिश दी।

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में उसकी पत्नी जया पाल ने शनिवार की सुबह तहरीर देकर अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद, पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके बेटे, बरेली जेल में बंद भाई पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ नामजद तथा अतीक के अन्य सहयोगियों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!