फतेहपुर। जनपद में सोमवार सुबह मार्ग दुर्घटना में एक बेकाबू कार गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड पर तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सदर कोतवाली के आवास विकास निवासी गौरव सचान (28), जमालपुर मवईया निवासी मयंक सचान और पीएसी गेट निवासी शिवम गुप्ता की मौके पर मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच की।
परिजन गुलाबचंद ने बताया कि सभी फतेहपुर में गोद भराई समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। देर रात कार में सवार होकर यह पांच लोग कहीं निकले थे। शुक्रवार की सुबह साढ़े चार बजे परिवार को सूचना मिली कि कार दुर्घटनाग्रस्त में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।