देहरादून। लोकसभा चुनाव की आहट से उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं में इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब एक और कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रदेश सचिव ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
गुरुवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गोपाल सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि भव्य राम मंदिर की स्थापना, कश्मीर से धारा 370 हटाना और अन्य कई ऐसे मुद्दे हैं, जिससे भारत का प्रत्येक नागरिक जुड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान देश में नागरिक हितों में कई निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार कार्य कर रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस नेता गोपाल सिंह रावत ने कांग्रेस एवं संगठन के सभी पदों से अपना इस्तीफा देने की घोषणा की। अब गोपाल सिंह रावत के भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थाम सकने की अटकलें लग रही हैं।