देवबंद (सहारनपुर)। अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने न्यायालय से जारी वारंट के चलते कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न पुलिस चौकी क्षेत्रों से 20 वांरटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
आरोपियों की गिरफ्तारी को चलाए गए अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के वारंट के आधार पर जाटव बस्ती निवासी भारत भूषण उर्फ बिट्टू, मोहल्ला पीरजादगान निवासी जावेद, मोहल्ला किला निवासी नासिर, गांव लबकरी निवासी विक्की और कलीम, गांव फुलासी निवासी सोम सिंह, गांव थीथकी निवासी सद्दाम अली, गांव लबकरी निवासी हनीफ, गांव सैनपुर निवासी टिंकू और कल्लू, भायला कलां निवासी अमित कुमार, गांव मानकी निवासी सलीम, गांव शेखपुरा टांक निवासी धर्मेंद्र, गांधी कॉलोनी निवासी लाडी, गांव सुबरी निवासी बुद्धु, गांव बचीटी निवासी धर्मवीर, गांव जटोल निवासी इनाम, गांव मझौल निवासी ओमपाल और गांव बंहेडा निवासी काला उर्फ शौकीन को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार
पुलिस के मुताबिक आरोपी विभिन्न मामलो में वांछित चल रहे थे। जिन्हें न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।