मुंबई। पुणे शहर के गंगाधाम इलाके में स्थित एक गैराज में शुक्रवार को तड़के करीब 3 बजे अचानक आग लग जाने से 17 गाड़ियां जल गईं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
पुणे शहर के गंगाधाम इलाके में स्थित एक गैरेज में शुक्रवार को तड़के तड़के करीब 3 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गैरेज को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी तो 4 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग में 17 चार पहिया वाहन जल गए। आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।