मेरठ। ब्रह्मपुरी के नूरनगर निवासी पीड़िता शाहजहां पत्नी शब्बीर ने पुलिस कार्यालय में बताया कि उसने एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ एक मकान का सौदा किया। प्रॉपर्टी डीलर ने पांच लाख रुपए मौके पर ही ले लिए। बाद में उसने कहा कि बैनामा में कुछ गलती हो गई है। कुछ दिन बाद ठीक कराकर दे देगा। न तो बैनामे के पेपर दिए और न ही मकान दिया गया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र और पुत्री ने तकादा किया तो उन पर तमंचा तानकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि सीओ ब्रह्मपुरी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।