Friday, November 22, 2024

मुजफ्फरनगर में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के लिए 4 अपराधियों को किया जिलाबदर

मुजफ्फरनगर। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सदृढ करने, कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने तथा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल तथा शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने व जनपद में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्हैट मोड़ पर है।

 

पुलिस के मुताबिक शनिवार को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निर्देशन में तथा उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर कडी कार्यवाही करते हुए थाना चरथावल के 04 शातिर अपराधियों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा-3 की कार्य़वाही करते हुए जनपद से निष्कासित किया गया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा ढोल बजवाकर प्रचार एवं प्रसार किया गया। जिलाबदर अवधि के दौरान यदि अपराधी जनपद में प्रवेश करता है तो अपराधी के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

जिला बदर अपराधियों में शाहनजर त्यागी पुत्र उस्मान त्यागी नि0 ग्राम दधेडू कला चरथावल, समीर पुत्र मुस्तफा नि0 दधेडूकला थाना चरथाव, शोभान पुत्र मुस्तफा नि0 दधेडू कला थाना चरथावल, दानिश पुत्र मौ0 उमर निवासी लुहारीखुर्द थाना चरथावल शामिल है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय