नई दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर में प्रबंधन समिति की घोषणा की है।
जारी की गई सूची के मुताबिक नीरज शर्मा को लोकसभा प्रभारी, सुभाष वाल्मीकि को लोकसभा शहर प्रभारी, देवव्रत त्यागी को लोकसभा संयोजक, विनीत कात्यान व मिथलेश पाल को लोकसभा सहसंयोजक, सौरभ तिवारी को लोकसभा विस्तारक, डॉक्टर संजीव बालियान को उम्मीदवार, रामकुमार सहरावत व राजीव गर्ग को उम्मीदवार प्रभारी, अरविंद राज शर्मा को चुनाव अभिकर्ता, देशबंधु तोमर व श्रीपाल शर्मा को चुनाव कार्यालय, विजय प्रजापति व अभिजीत सिंह को कॉल सेंटर, शरद शर्मा व श्याम रहेजा को वाहन व्यवस्था, सुनील दर्शन व सुरेंद्र कश्यप को प्रचार सामग्री, अक्षय पुंडीर व ओमप्रकाश पाल को प्रचार अभियान, प्रशांत त्यागी व अनुज हडौली को सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान, हरेंद्र शर्मा व जितेंद्र त्यागी को यात्रा व प्रवास की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं अंकित मित्तल को व धीरेंद्र को मीडिया प्रबंधन, संजय गर्ग व सुधीर खटीक को बूथ स्तर का कार्य, अनिल त्यागी व कुशपुरी को संसाधन जुटाना व प्रबंधन, मुकेश जैन अभिषेक गुर्जर को लेखा-जोखा, हरीश अहलावत व विजेंद्र मलिक को न्यायिक प्रक्रिया संबंधी व चुनाव आयोग से समन्वय, मोहन तायल व अजय बालियान को मतगणना, सुनील सिंघल व अमिताभ चौधरी को आंकड़े, रोहतास पाल व धीरेंद्र तायल को प्रलेखिकरण व दस्तावेजीकरण, अशोक कंसल व क्रांति राठी को घोषणा पत्र प्रभारी, ओम प्रकाश व मिथलेश पाल को आरोप पत्र, शिव कुमार सैनी व सुधीर पुंडीर को वीडियो वैन तथा तुलसी भारद्वाज व सर्वेश उर्फ पिंटू त्यागी को प्रवासी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा नीरज गौतम व विजेंद्र पाल को लाभार्थी संपर्क, राजू अहलावत व ठाकुर मछिंद्र को सामाजिक संपर्क, सागर वाल्मीकि व नितिन बालियान को युवा संपर्क, आंचल तोमर व शालिनी शर्मा को महिला संपर्क, डॉक्टर पुरुषोत्तम व सचिन करानीया को अनुसूचित जाति संपर्क, पुष्पेंद्र शर्मा व प्रदीप कश्यप को अनुसूचित जनजाति संपर्क, सुमित खेड़ा व विजेंद्र पांचाल को झुग्गी झोपड़ी अभियान, गौरव स्वरूप व विपुल भटनागर को विशेष संपर्क, महेंद्र आचार्य व विशाल को साहित्य निर्माण,विज्ञापन बनाना व मुद्रण तथा अविनाश चौधरी व हिमांशु सैनी को प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण की जिम्मेदारी दी गई है।