मुज़फ्फरनगर। जिले के जीआईसी मैदान में किसान आंदोलन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। किसान आंदोलन 28 जनवरी से भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आह्वान पर शुरू होने जा रहा है। किसानों के दर्जनों मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना प्रदर्शन शनिवार ये शुरु हो जाएगा जो अनिश्चितकालीन होगा और किसानों की समस्या का समाधान होने तक लगातार जारी रहेगा।
किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि यह धरना अनिश्चितकालीन चलेगा जिसकी तैयारियों को लेकर हम लोग मैदान में टेंट व पंडाल लगा रहे हैं और शनिवार को राकेश टिकैत इस धरने प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे। यह धरना प्रदर्शन खतौली पंचायत के दौरान प्रस्तावित किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार के किसान विरोधी मामलों को लेकर यह आंदोलन किया जाएगा। आज किसान बिजली के बिल, गन्ना की मुल्य वृद्धि, गन्ने के बकाया भुगतान, किसान के समर्थन मूल्य आदि को लेकर परेशान है, इसके साथ ही किसानों के शोषण से संबधित जो भी मामले होंगे उन सभी को आंदोलन के माध्यम से उठाया जाएगा। यह धरना अनिश्चितकालीन होगा। जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस धरना प्रदर्शन में उत्तराखंड सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान पहुंचेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकैश टिकैत के पुत्र चौधरी चरण सिंह टिकैत ने जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि वह उनसे मांग करते हैं कि लकड़ी और पानी के टैंकर व मोबाइल टॉयलेट, शौचालय की आपूर्ति जीआईसी मैदान में करवाने का कष्ट करें। जिससे धरना दे रहे किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
बता दें कि यह धरना प्रदर्शन विगत दिनों दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किए गए धरने की तर्ज पर होगा। जिसमें कई बड़े किसान नेता भा शामिल होंगे।