Sunday, November 3, 2024

शेयर बाजार में भारी गिरावट, एक प्रतिशत तक गिरा बाजार

मुंबई। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों के ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने की आशंका से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार करीब एक प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 541.81 अंक का गोता लगाकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59806.28 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 150.15 अंक टूटकर 17604.25 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.55 प्रतिशत लुढ़ककर 24,789.01 अंक और स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत उतरकर 28,117.40 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3615 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1923 में गिरावट जबकि 1565 में तेजी रही वहीं 127 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 37 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष 13 में लिवाली हुई।

बीएसई के 14 समूहों के प्रति निवेशधारणा कमजोर रही। इस दौरान कमोडिटीज 0.36, सीडी 1.05, ऊर्जा 0.87, एफएमसीजी 0.92, वित्तीय सेवाएं 0.73, हेल्थकेयर 0.06, आईटी 0.96, दूरसंचार 0.22, ऑटो 1.71, बैंकिंग 0.69, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.17, तेल एवं गैस 0.70, रियल्टी 1.08 और टेक समूह के शेयर 0.77 प्रतिशत गिर गए।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार का रुझान कमजोर रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.83, जर्मनी का डैक्स 0.57, हांगकांग का हैंगसेंग 0.63 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान के निक्केई में 0.63 प्रतिशत की तेजी रही।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 119 अंक की तेजी लेकर 60,467.09 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। इसके बाद हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 59,750.53 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 60,348.09 अंक के मुकाबले 0.90 प्रतिशत की गिरावट लेकर 59,806.28 अंक पर आ गया।

इसी तरह निफ्टी 18 अंक फिसलकर 17,772.05 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,772.35 अंक के उच्चतम जबकि 17,573.60 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,754.40 अंक की तुलना में 0.93 प्रतिशत टूटकर 17,589.60 अंक पर आ गया।

इस दौरान सेंसेक्स की 23 कंपनियों में बिकवाली हुई। नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.31, रिलायंस 2.37, आईसीआईसीआई बैंक 1.86, मारुति 1.74, टाटा मोटर्स 1.65, टीसीएस 1.54, आईटीसी 1.12, एसबीआई 1.01, इंफोसिस 0.79, विप्रो 0.60, सन फार्मा 0.53, एचडीएफसी 0.42, एचसीएल टेक 0.26 और एशियन पेंट 0.07 प्रतिशत शामिल रही।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय