Thursday, January 23, 2025

शहर के मुख्य मार्गों से गुजरेगी श्री श्याम बाबा की निशान यात्रा,चंग धमाल कार्यक्रम के दौरान खेली जाएगी केसर चंदन होली

मुज़फ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा श्री खाटू श्याम जी का श्री श्याम वंदना फाल्गुन महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आगामी 19 मार्च को श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। बताया गया कि यह निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ होकर गणपति खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी जिसमें हजारों की संख्या में भक्त मनोकामना पूर्ति हेतु बाबा श्याम को निशाना चढ़ाएंगे। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा जानसठ रोड स्थित दर्पण बैंकट हॉल में मीडिया सेंटर के पत्रकारों से हुआ था करते हुए श्री श्याम वंदना फाल्गुन महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी।

 

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति द्वारा पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष में भी बाबा के प्रेमियों को 11 रुपए में निशान वितरित कर रहे है। निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ होकर झांसी की रानी, मालवीय चौक होते हुए गौशाला रोड, पीठ बाजार, बिंदल बाजार होते हुए गणपति खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 19 मार्च की शाम को नवनिर्माणाधीन मंदिर स्थल पर भव्य एवं विशाल केसर चन्दन होली का कीर्तन रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान चंग धमाल का कार्यक्रम किया जाएगा एवं केसर चंदन होली खेली जाएगी। पानीपत से आए साहिल शर्मा एवं राजस्थान से आई मंडली बाबा एवं बाबा के प्रेमियों को रिझाएगी। 20 मार्च को नवनिर्माणाधिन मंदिर पर श्री श्याम बाबा का फाल्गुन एकादशी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें जयपुर से मुकेश बांगड़ा बाबा एवं बाबा के प्रेमियों को रिझाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दिन सभी प्रेमियों को बाबा के भव्य दरबार एवं भव्य श्रृंगार के भी दर्शन होंगे।

 

उन्होंने बताया कि सभी प्रेमियों के सहयोग से जल्द ही श्री श्याम बाबा के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अधिक से अधिक संख्या में दान देकर मंदिर निर्माण में सहयोगी बनने की बाबा के प्रेमियों से अपील की। इस दौरान पत्रकार वार्ता में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति से अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग जय भगवान बंसल, अचिन सागर गर्म, अचित्त जिंदल, विकास गोयल, राजीव गर्ग, संजीव गर्ग, रिंकू गर्ग, राजीव बंसल, अनुज गर्गः राजकुमार सिंघल, राजेन्द्र गर्ग अरविंद बसल, अचिन बंसल, राजकुमार जिंदल नरेंद्र गर्ग, श्रेय मित्तल, राघव मित्तल, शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक तायल, हर्षित अग्रवाल, प्रिंस चावला, निकी, अर्पित सिघल, गहू, शास्वत गोयल, अनुराग अवि, प्राशु बसल, वासु, विपुल गर्ग एवं श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के सभी एकादशी सदस्य मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!