Tuesday, November 26, 2024

नोएडा में होली के दिन बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के कटे 8 हजार से ज्यादा चालान,18 गाड़िया सीज

नोएडा। नोएडा में होली के दिन ट्रैफिक पुलिस एक्शन में दिखी। पुलिस ने होली पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के जमकर चालान काटे। होली पर करीब 12 हजार 284 वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा के हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद दिखी।

पुलिस प्रशासन से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए करीब 8,110 वाहनों के चालान काटे गए। इसी तरह शराब पीकर वाहन चलाने पर 67 चालान हुए। ये चालान 44 स्थानों विशेष तौर पर चलाए गए अभियान के तहत काटे गए हैं। यहां ब्रेथ एनलाइजर से वाहन चालकों की जांच की गई।

इसके अलावा आईएसटीएमएस के जरिए भी वाहनों पर नजर रखी गई। इस तरह कुल ई चालान 12,284 किए गए। इसके अलावा 18 वाहनों को सीज किया गया।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि होली के दिन सबसे ज्यादा चलान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के काटे गए हैं। इनके 8,110 चालान काटे गए हैं।

बिना सीट बेल्ट के 372, तीन सवारी के 906, मोबाइल फोन का प्रयोग के 82, नो-पार्किंग के 402, विपरीत दिशा के 633, ध्वनि प्रदूषण के 79, वायु प्रदूषण के 32, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट के 337, रेड लाइट उल्लंघन के 441, बिना डीएल के 172, ओवर स्पीड के 306 चालान किए गए।

इसके अलावा अन्य मामलों में कुल 18 गाड़ियों को सीज किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय