फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस टीम ने सोमवार की रात्रि में काॅलेज व फार्म हाउस पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक शातिर अभियुक्त मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना टूंडला पुलिस सोमवार की रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी सूचना पर जानलेवा हमले के वांछित अभियुक्तगण शिवम पुत्र देवेन्द्र सिंह, अमित यादव पुत्र स्व. रविन्द्र सिंह निवासीगण वंशीपुरम स्टेशन रोड थाना शिकोहाबाद, कुलदीप उर्फ के0डी0 पुत्र राकेश निवासी नेहा इन्क्लेव स्टेशन रोड थाना शिकोहाबाद, आनू पुत्र बृहमदेव निवासी लेबर कॉलोनी स्टेशन रोड थाना शिकोहाबाद व विनीत कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी 260 मेहराबाद थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा बरामदगी के लिए अभियुक्तों से पूछताछ की। पुलिस जब मुख्य अभियुक्त शिवम उर्फ सिम्मा द्वारा बताये हुये स्थान वनकट मोड़ पर पहुंची तो अभियुक्त शिवम द्वारा घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा जो कि टूण्डला टोल प्लाजा की दीवार के पास खड़ी झाड़ी में 24 मार्च को घटना कारित कर वापस जाते समय लोड कर रखा गया था। इस असलहा को झाड़ी से निकाल कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस की घेराबंदी व जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गयी। जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त किये गये 02 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने 24 मार्च को बंशीधर डिग्री कॉलेज, फार्म हाउस पर फायरिंग की थी। शातिर अभियुक्त शिवम उर्फ सिम्मा पर लगभग एक दर्जन अभियोग दर्ज है।