Thursday, April 24, 2025

नोएडा में वर्क फ्रॉम होम कर रही छात्रा से 5.20 लाख साइबर अपराधियों ने ठगे

नोएडा। थाना दादरी में एक छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसाया तथा उससे अलग-अलग बैंक अकाउंट में 5 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर करवा कर ठगी कर ली।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि निकिता नागर पुत्री सतीश नागर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बालाजी एनक्लेव में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार वह बीएससी कंप्यूटर साइंस की छात्रा है। उसके  अनुसार 11 अक्टूबर को उसे व्हाट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आया, तथा एक लिंक भी आया। जब उसने लिंक ओपन किया तो एक व्यक्ति ने उससे बात की। उक्त शख्स ने बताया कि घर बैठे काम करना है तथा कुछ वीडियो लाइक करने पर मोटी रकम फायदे के रूप में मिलेगी।

[irp cats=”24”]

 

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने एक टास्क दिया। वह टाक्स पूरा करने लगी। उसे ऑनलाइन काफी फायदा दिखाया गया, तथा अपने जाल में फंसाकर ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर पीड़िता से विभिन्न खातों में 5 लाख 20 हजार रुपए डलवा लिया।

 

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

इस दौरान छात्रा को ऑनलाइन में अपनी रकम बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी। पीड़िता ने जब अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने कहा कि कुछ और रकम जमा करनी पड़ेगी, तब उसकी रकम वापस मिलेगी। जब पीड़िता ने रकम जमा करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसे ग्रुप से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय