Saturday, December 28, 2024

अडानी, मणिपुर मामले पर हुआ हंगामा, लोक सभा बुधवार तक स्थगित

नयी दिल्ली- लोकसभा में अडानी और मणिपुर मामले पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण दो बार की बाधा के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।

अब पैन 2.0 होंगे जारी, सरकार ने स्थायी खाता संख्या यानी पैन को उन्नत बनाने का किया फैसला

दोपहर 12 बजे सदन के पुन: समवेत होते ही विपक्षी सदस्य खड़े होकर अडानी और मणिपुर मसले को लेकर शोरशराबा करने लगे और पीठासीन अधिकारी संध्या राय ने व्यवस्था बनाये रखने की अपील का असर होेते न देख कार्यवाही 27 नवंबर तक के लिये स्थगित कर दी।संविधान दिवस पर मंगलवार को दोनों सदनों की विशेष बैठक होगी।

बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की मां के थे नायब तहसीलदार के साथ अवैध संबंध, पिता ने कर दी गाली गलौच, गिरफ्तार

आज सदन की बैठक दोबारा शुरू होने के बाद विपक्ष के शोरशराबे के बीच समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव यह कहते हुये सुने गये उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर उनकी पार्टी के सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिये पूरे प्रदेश को हिंसा की आग में झोंक रहे हैं। इसी के साथ ही शोरशराबा करते हुये विपक्षी सदस्य सदन के बीचोबीच आने लगे।

मुजफ्फरनगर के रेडिएंट इन होटल में शादी समारोह में दुल्हन पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

पीठासीन श्रीमती राय ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि वे हंगामा न करें और सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने दें। शोरगुल शांत न होते देख उन्होंने विपक्ष से कहा, “आप सदन की कार्यवाही चलाना नहीं चाहते।”

हंगामा बढ़ते देख श्रीमती राय ने सदन की कार्यवाही बुधवार (27 नवंबर) पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी।

इससे पहले शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा ने सदन के सदस्य रहे माननीयों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।

मुज़फ्फरनगर में आज भाकियू घेरेगी कलेक्ट्रेट, शहर में आएंगे ट्रैक्टर-ट्रॉली, किसान आंदोलन की मनाएंगे वर्षगांठ

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन समवेत होते ही सभा को दो वर्तमान सदस्यों महाराष्ट्र के नांदेड से चव्हाण वसंतराव बलवंतराव और पश्चिम बंगाल से एस के नुरुल इस्लाम के निधन की सूचना दी। उन्होंने इसके अलावा पूर्व सदस्यों एम एम लॉरेंस, एम पार्वती और हरिश्चंद्र देवराम चव्हाण के निधन के बारे में जानकारी देते हुये शोक व्यक्त किया। उसके बाद सभी सदस्यों ने मौन रखकर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।

दरोगा के कई महिलाओं से है संबंध, पत्नी पहुंची पुलिस कमिश्नर दफ्तर, दरोगा ने भी लगाए गंभीर आरोप

श्रद्धांजलि के बाद विपक्षी सदस्यों ने अड़ानी रिश्वत मामले को उठाने की कोशिश की तभी सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय