मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अविनाश सचदेव और एल्विश यादव के बीच तीखी नोकझोंक ने ‘बिग बॉस 4’ में डॉली बिंद्रा और मनोज तिवारी के बीच हुई लड़ाई की याद दिला दी। जिसमें ‘बाप पे जाना नहीं’ लाइन वायरल हो गई थीं।
बिग बॉस ‘ओटीटी 2’ के आगामी एपिसोड में सुबह के समय अविनाश और एल्विश के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी।
एल्विश के लगातार कमेंट्स से भड़के अविनाश ने कहा कि ”मेरे मुंह पर आके बोल औरत की तरह पीठ पीछे मत बोलना।”
जवाब में, एल्विश ने कहा, “चल जा के मुंह छुपा, जा पेड़ के पीछे मुंह छुपा, आज की फुटेज मिलेगी तुझको।”
अविनाश ने जवाब दिया: “मर्द की तरह सामने बोल ना।”
जब एल्विश ने कहा, बेवकूफ का बच्चा, तो अविनाश और अधिक उत्तेजित हो गए, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “बाप पर जाना मत!”
यह शो जियो सिनेमा पर प्रसारित होता है।