Monday, November 25, 2024

किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 36वीं पुण्यतिथि पर किया हवन यज्ञ, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री व किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को सपा-रालोद समेत अनेक संगठनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सर्कुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर आज सुबह हवन यज्ञ किया गया और तत्पश्चात उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, खतौली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी, पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल राठी, कंवरपाल फौजी, मयंक, सतवीर वर्मा, अमित ठाकरान, सुंदर गुर्जर, नीशू, हाजी गुलरेज सिद्दीकी, सत्तार, रिजवान, हंसराज जावला, रामनिवास पाल, हरेंद्र पाल, मोनू पाल, सुरेश आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के नेतृत्व में टाउनहॉल स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री व किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छात्रों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। छात्र नेता मयंक चौधरी पचेंडा के नेतृत्व में एसडी डिग्री कॉलेज के छात्रों ने किसान मसीहा स्वर्गीय

चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर  छात्र नेता अर्जुन पंवार,  कुणाल रोहल, बादल ख़र्ब, आशु, अंशुल गुर्जर एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।

किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की 36वीं पुण्यतिथि पर चौधरी चरण सिंह भवन वर्मा पार्क, गांधी कालोनी में भी हवन व विचार गोष्ठी का कार्यक्रम किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जिसमें यज्ञकर्ता गजेंद्र सिंह राणा व यजमान रामपाल सिंह वर्मा, देवी सिंह सिंभालका, जगदीश बालियान रहे। इस अवसर पर पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य संजय राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, सरवट प्रधान सतीश बालियान, सोमपाल प्रधान,

सुंदरपाल बालियान, अमन रॉयल, ओमकार अहलावत, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा, संदीप शर्मा, विपिन चौधरी, अनिल, धर्मपाल सिंह, केपी सिंह गुलिया, अमित मलिक, हरेंद्र वर्मा, भगत सिंह, जगबीर बालियान, ब्रजवीर सिंह, सौरव बालियान, ओमपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, संजीव बालियान, भारतवीर, विनीत वर्मा, सतवीर प्रधान, तनवीर सिंह पूनिया, अंकित सहरावत, विपुल राठी, कृष्णा चौधरी, आशीष बालियान, मोहित मलिक, अक्षय देशवाल, गौरव तोमर, सुरेंद्र तोमर, देवेंद्र तोमर एडवोकेट, भोपाल बालियान उपस्थित रहे ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय