मेरठ। अक्षरधाम कॉलोनी के लोगों ने एक बैनर लगाकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद कॉलोनी की समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है।
कॉलोनी के लोगों के मुताबिक मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) से लगातार कॉलोनी की सीवर लाइन जोड़ने की मांग की जा रही है। इस बारे में जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ। कॉलोनी में अन्य समस्याएं भी हैं। उन्होंने कॉलोनी की अनदेखी करने का आरोप लगाकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। साथ ही उम्मीदवारों से अपील की है कि क्षेत्र के लोगों से वोट मांगने न आएं।