गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान कहा कि देश में चारों ओर कमल खिलेगा। 2014 से ही लगातार जितनी सीटों की बात की गई, उससे ज्यादा सीटें बीजेपी ने जीती।
उन्होंने कहा कि 2024 में 370 प्लस भाजपा और 400 प्लस सीटें एनडीए जीतेगा। ये हमारा दावा है, हमारे काम के बल पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए कार्यों के बल पर हमारा ये दावा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चार जातियों के बारे में बात करते हैं। जिनमें पहली जाति गरीबों की है, दूसरी युवाओं, तीसरी महिलाओं और चौथी किसानों की है। इन चारों जातियों के लिए केंद्र की सरकार और प्रदेश की डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है। इसके चलते ही हम उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीट जीतेंगे। उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा।