Thursday, April 17, 2025

लोकसभा चुनाव : यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने काटा गेहूं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घोसी। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का गेहूं काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान जब वह गाड़ी से उतरे तो कुछ लोग खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे। इसके बाद वह भी खेत में जाकर गेहूं काटने लगे।

दरअसल, ओम प्रकाश राजभर घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, घोसी लोकसभा क्षेत्र में ग्राम सभा मुहम्मदपुर में प्रचार के दौरान ओम प्रकाश राजभर अचानक अपना काफिला रोककर एक खेत में पहुंच गए।

इसके बाद राजभर हंसिया लेकर गेहूं काटने लगे। वीडियो में राजभर यह कहते सुने गए, “मैंने यह सब काम करके छोड़ दिया है।”

बता दें कि घोसी लोकसभा से एनडीए गठबंधन की तरफ से ओमप्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने यहां से राजीव राय को चुनाव मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में बाबा भीमराव अंबेडकर को मंत्रियों ने किया नमन, अधिकारी भी रहे मौजूद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय