मुज़फ्फरनगर। कचहरी गेट स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ,राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ,जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ,अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह,पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप सहित राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए उनके विचारों से सभी को अवगत कराया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का प्रण लिया ।
हिंसा से कांपा मुर्शिदाबाद, राज्यपाल बोले- कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दलित के नेता नहीं थे बल्कि वह सभी समाज के नेता थे और महापुरुष थे उन्होंने भारत को एक धागे में पिलाने के लिए संविधान रचा जिसके अनुसार आज देश का संचालन हो रहा है।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर देश के सबसे शैक्षिक और पढ़े-लिखे नौजवान थे और देश को एक गति देने का काम उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश के कानून मंत्री बने और संविधान निर्माता समिति के अध्यक्ष रहे उन्होंने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए संविधान का निर्माण किया।
पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप नें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी देशवासियों को शुभकामनायें दी और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। और कहा कि महापुरुष रोज-रोज़ पैदा नहीं होते। इनका सम्मान करना चाहिए।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी को बधाई दी और उन्हें नमन करते हुए माल्यार्पण किया।