Monday, April 14, 2025

मुजफ्फरनगर में एस.एस.टी टीम व मन्सूरपुर पुलिस ने 3,90,000 रूपये किये जब्त

मुजफ्फरनगर। आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर तथा प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना मन्सूरपुर के नेतृत्व में आज एस.एस.टी. टीम तथा थाना मन्सूरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चैकिंग थाना मन्सूरपुर के गेट के सामने एन.एच.-58 पर एक गाड़ी से 3,90,000/- रुपये जब्त किये गये।

 

 

 

उपरोक्त अवैध धन बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। एस.एस.टी. टीम तथा थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा एन.एच-58 पर मेरठ से मुजफ्फरनगर आने वाले वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान एक स्फिट कार न0- DL 3 CP 1286 को चैकिंग हेतु रोका गया तथा कार की सघन तलाशी ली गयी तो कार में 3,90,000/- रुपये मिले। कार में सवार व्यक्ति गौरब पुत्र रणजीत सिंह निवासी सूर्या अपार्टमेन्ट कालकाजी, दिल्ली से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका और न ही धनराशि से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका।

 

 

एस.एस.टी. टीम व थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें :  यूपी का नौजवान बनाएगा प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था-सतीश महाना
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय